*विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार - एसडीएम विवेककुमार*
*लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठता सफलता की पहली शर्त - किराड़े*
*पढ़ाई का स्तर ऊँचा रखें - एडीजे गुप्ता*
कुक्षी - स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओजस यूथ क्लब की गतिविधि अन्तर्गत कॅरियर काउंसलिंग आयोजित कर छात्राओं को भविष्य को संवारने के लिए किस विषय और क्षेत्र का चयन करें इस पर विभिन्न क्षेत्रों सिविल सेवा , कानून व विधि , पुलिस सेवा , सीए ,कृषि , मेडिकल , इंजीनियरिंग , वकालत , राजनीति आदि 14 विषयों पर विषय विशेषज्ञों व अधिकारियों ने विस्तार से बताया । इस अवसर पर एसडीएम विवेककुमार ने कहा कि विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार हैं । समाजसेवा का लक्ष्य निर्धारित कर छात्राएं भी हर विधा के माध्यम से जनसेवा का मार्ग चुन सकती हैं । आपका लक्ष्य ऊँचा होना चाहिए और सफलता का पैमाना तय करने के लिए एक लक्ष्य निश्चित करना आवश्यक है । कार्यक्रम में एडीजे संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विधि के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं , वकालत के साथ जज के सम्माननीय पद तक पहुंचा जा सकता है किंतु इसके लिए आपका ध्येय होना आवश्यक है । अध्यक्ष नगर परिषद मुकामसिंह किराड़े ने कहा कि राजनीति के क्षेत्र में जनता के बीच रहकर समाजसेवा के माध्यम से एक सफल राजनीतिज्ञ बनकर देश व प्रदेश की जनता की सेवा की जा सकती है । कार्यक्रम में टीआई के.एस. गेहलोत , आईटीआई के प्राचार्य मनोज बागोले , ट्रेनिंग ऑफिसर विजयेन्द्र गवांदे , बीई व एमटेक किये कोचिंग संचालक अरविन्द काग , सीए राकेश गुप्ता , एसडीओ कृषि एम .आर. सांवले , एसडीओ पीएमजीएसवाय आलोक गुप्ता , डॉ. कमलेश देवड़ा , कॅरियर काउंसलर महाविद्यालय कुक्षी डॉ. राकेश चौहान ,बीईई सिविल हॉस्पिटल विनोद कोसे , लोक अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने अपनी विषय विधाओं पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर संस्था प्राचार्य व बीईओ महेश चतुर्वेदी व उच्च माध्यमिक शिक्षक नरेन्द्र सिर्वी ने भी छात्राओं को मार्गदर्शन दिया । कन्याशाला के साथ कन्या परिसर की छात्राएं व स्टॉफ भी इस अवसर पर उपस्थित था । स्वागत ओजस क्लब की छात्राओं ने किया । संचालन मनोज साधु ने व आभार ओजस क्लब प्रभारी विनय खामगावकर ने माना
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know