अम्बेडकर नगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सभी पंचायत वार्डो में अपनी रणनीति के अनुसार संयोजक और प्रभारी घोषित कर दिए हैं और सभी पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराकर उन्हें अपने क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि पूर्व विधायक त्रिवेणीराम ने बूथ सकाशीपुर में ग्राम चौपाल को संबोधित किया और बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक गांवों के हर घर तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को रूबरू करें । चौपाल कार्यक्रम में सकाशीपुर के बूथ अध्यक्ष कौशलेंद्र तिवारी एवं ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त मार्ग के विषय में पूर्व विधायक को अवगत कराया और ज्ञापन भी सौंपा।मौके पर भायुजमो जिलामंत्री अभय सिंह मोनू भायुजमो मण्डल अध्यक्ष विशाल सिंह,श्रीकान्त कन्नौजिया जिला पंचायत प्रत्याशी जहाँगीर गंज,विवेक मणि त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी,आशीषमणि त्रिपाठी,वीरेंद्र,शेषनाथ,बृजभूषण तिवारी,विजय कुमार तिवारी,संजीत कन्नौजिया सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने सभी पंचायत वार्डो में अपनी रणनीति के अनुसार संयोजक और प्रभारी घोषित कर दिए हैं
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know