जलालपुर अम्बेडकरनगर।आबकारी निरीक्षक के सैकड़ों पत्रकारों को शराब देने के आरोप से नाराज जलालपुर तहसील के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार इसरार बागी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय को सौपा।बिदित हो कि होली के एक दिन पूर्व तहसील क्षेत्र के शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग में शराब बेचने की शिकायत पर पहुंचे आबकारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने मालीपुर स्थित शराब की दुकान पर पहुंचे थे जहाँ दर्जनों लोगों ने ओवररेटिंग की बात बताई थी।तत्समय निरीक्षक ने सेल्समैन को थप्पड़ जड़ दिया था।इसी दौरान उन्होंने सैकड़ों पत्रकारों को शराब देने और उसकी भरपाई के लिए ओवररेटिंग शराब बेचने की बात भी कही थी।दर्जनों पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया।उपजिलाधिकारी ने पत्रकारों से कहा कि आज ही ज्ञापन जिलाधिकारी को भेज दिया जाएगा।उन्होंने आबकारी निरीक्षक के कृत की निंदा की और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर जागरण के ओंकार शर्मा, सर्किल न्यूज़ के पीयूष चतुर्वेदी, अयोध्या समाचार के गिरीश मिश्रा, हिंदुस्तान के नियाज तौहीद सिद्दीकी, अमर उजाला के आरपी सिंह, हरिमोहन दूबे, अरविंद शुक्ला, जितेन्द्र भार्गव,विकास सिंह,दिनेश शर्मा,सत्यप्रकाश मिश्रा, राजेश तिवारी, बृजेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, इब्ने अली जाफरी,रविन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।
आबकारी निरीक्षक के सैकड़ों पत्रकारों को शराब देने के आरोप से नाराज पत्रकारों ने दिया ज्ञापन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know