राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवे दिन चयनित गांव में प्रौढ़ शिक्षा व शारीरिक शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक किया गया
रिपोर्टर गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकर नगर 31 मार्च 2021। श्रीमती सत्यवती देवी इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी चनगा, नरहरपुर अंबेडकर नगर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के छठवे दिन शारीरिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ शिक्षक रवि प्रकाश पांडेय द्वारा स्वयंसेवियों को योग प्राणायाम के साथ शुरू किया गया, स्वयंसेवकों ने चयनित गांव में प्रौढ़ शिक्षा के बारे में गांव के बुजुर्गों को जागरूक किया।द्वितीय सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा, डॉक्टर शिव मूर्ति कनौजिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करके किया गया, आज के बौद्धिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सत्यवती देवी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय यादव रहे कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपी सिंह ने की, बौद्धिक कार्यक्रम में सभी ने प्रौढ़ शिक्षा के बारे में स्वयंसेवी छात्र छात्राओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रमाधिकारी डॉक्टर शिव मूर्ति कनौजिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में निखिल कुमार, नीरज पांडेय, संतोष कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know