अंबेडकर नगर, 27 मार्च। नाबालिग छात्रा से दुराचार करने के मामले में पुलिस ने शिक्षक व आरोपी को विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के योगेंद्र पुत्र पराग नाथ एक 8 वर्षीय छात्रा को कोचिंग पढ़ाने का कार्य करते थे परंतु गुरुवार को कोचिंग टीचर द्वारा दोपहर में पढ़ने के लिए घर पर बुला लिया गया था। छात्रा के आने के बाद लड़की को छात्रा को कमरे में बाहर से बंद कर खाना खाने चले गए थे कमरे में पूर्व से मौजूद मोलहू उर्फ उमेश पुत्र मदन वर्मा ने छात्रा के साथ जबरिया बलात्कार किया जिसकी आप बीती पीड़िता ने अपने घर वालों को बताई। काफी मशक्कत के बाद यह मामला मालीपुर थाने पहुंचा । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक योगेंद्र पुत्र पराग नाथ व मोलहू उर्फ उमेश पुत्र मदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराने के पश्चात पुलिस ने इन आरोपियों पास्को एक्ट सहित अन्य धारााओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।
नाबालिग छात्रा से दुराचार का आरोपी व शिक्षक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know