एक तरफ मुख्तार अंसारी की जान को खतरा बताते हुए उनकी पत्नी ने राष्ट्रपति से लेकर तमाम लोगों को पत्र लिखा है। दूसरी तरफ बाहुबली विधायक के सांसद भाई अफजाल अंसारी का कहना है कि मुख्तार डंके की चोट पर यूपी आएगा और उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। इससे पहले बुधवार की सुबह ही मोहाली की कोर्ट में व्हीलचेयर पर मुख्तार अंसारी की पेशी हुई। उम्मीद जताई जा रही थी कि कोर्ट से ही मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। सूत्रों ने यूपी पुलिस की वहां मौजूदगी की बात भी कही लेकिन मुख्तार को पेशी के बाद दोबारा रोपड़ जेल भेज दिया गया। 

सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की पत्नी अफशां के पत्र को लेकर कहा कि उनकी चिंताएं जायज हैं। पांच बार मुख्तार अंसारी पर हमले हुए हैं। उन्हें मारने की कोशिश करने वालों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं। इसमें खुद मुख्तार अंसारी गवाह हैं। उन्होंने कहा कि बृजेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, सुशील सिंह के खिलाफ अगर मुख्तार ने गवाही दे दी तो उनका भविष्य चौपट हो जाएगा। कई अधिकारी भी षडयंत्र रच रहे हैं। ऐसे अधिकारियों पर से मुकदमे वापस लिये जा रहे हैं। अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार को लाइये। मुकदमा चलाइये, इससे किसको इनकार है। कोरोना के कारण तमाम कोर्ट में विचाराधीन बंदी को फिजिकली पेशी से रोक है। सभी की वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशी हो रही है। क्या मुख्तार अंसारी की पेशी नहीं हो सकती है। अफजाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार को यूपी भेजने का आदेश दिया है। उसे किस तरह से यूपी लाया जाएगा, इस पर तो कुछ नहीं कहा है। मजाक है क्या कि गाड़ी पलट जाएगी। न्यायालय के आदेश पर उनको यूपी भेजा जाएगा। उसका बाल भी बांक नहीं किया जा सकता। 

अफजाल ने कहा कि जब ऊपर से दिन पूरा हो जाएगा तो कोई बचा नहीं पाएगा। लेकिन जब तक ऊपर से दिन पूरा नहीं होगा, कोई मार नहीं सकेगा। मुख्तार डंके की चोट पर यूपी आएगा। उसके खिलाफ जो भी मुकदमे हैं सभी का ट्रायल होगा और बेदाग बरी होगा। उसके बरी होने पर जनता ही राह में फूल बिछाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने