अंबेडकरनगर 23 मार्च 2021 l जिलाधिकारी सैमुअल  पॉल एन क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम अकबरपुर पहुंचकर वहां के व्यवस्थाओं एवं किए जा रहे कार्यों से रूबरू हुएl 
अवगत कराना है कि क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम में वर्तमान में लगभग 200 कर्मचारी कार्यरत है l इस आश्रम में महात्मा गांधी जी 1-10-1929 को पहुंचे थे l वर्तमान में गांधी आश्रम में ऊनी कंबल ,खादी वस्त्र एवं अन्य कई प्रकार के वस्त्र तैयार किए जाते हैं l जिलाधिकारी ने उनी कंबल विभाग, सिलाई हाल, रंगाई विभाग ,प्रिंटिंग हाल, कैंटीन, केंद्रीय वस्त्रागार का जायजा लिए l जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि श्री गांधी आश्रम का सौंदर्यीकरण कराते हुए दिव्य आश्रम के रूप में विकसित करना है l जनपद का सौभाग्य है कि जनपद में ऐसे आश्रम वर्तमान में संचालित है l उन्होंने इसे एक पर्यटक स्थल के रूप में बनाए जाने का निर्देश दिए l मौके पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के जेई को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भवन में जो भी कमियां है उसे मरम्मत कराया जाए l वही अधिशासी अधिकारी नगरपालिका सुरेश कुमार मौर्य को भी निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आश्रम में नियमित साफ-सफाई कराने के साथ इत्यादि प्रकार के फूलों का पौधा रोपित किया जाए l 
इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, सह उपनिदेशक खादी सुनील, संस्था के मंत्री रमेश तिवारी, कमेटी के लोग एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे l

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने