लंका क्षेत्र की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुराचार और रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। युवती ने एसएसपी के यहां गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर लंका पुलिस ने युवक के खिलाफ दुराचार और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
युवती के मुताबिक साल 2014 में सुंदरपुर स्थित एक कॉलेज में पढ़ने के दौरान वह अदलहाट के वरुण से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में आई। पहली बार सुंदरपुर चौराहा पर मुलाकात हुई। उस दौरान वह खुद को सजातीय और अविवाहित बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। इस बात को युवती ने घर वालों को भी बताया। बाद में वरुण अपने घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पैसों की मदद मांगी। युवती ने उसे 50,000 रुपये दिये। बाद में शादी के नाम पर उसने कुल 12 लाख रुपये ले लिया। युवती का आरोप है कि वरुण एक रेस्टूरेंट के कमरे में ले जाकर दुराचार भी किया।
युवती ने जल्द शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इनकार कर दिया। रुपये भी लौटाने से इनकार कर दिया। एक बार उसने 50 हजार का चेक भी दिया जो बाउंस हो गया। बाद में जब युवती वरुण से लंका पर मिली और अपना पैसा वापस मांगी। उसने इनकार कर जान से मारने की धमकी दी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know