अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र के निकट थाना जहांगीरगंज अंतर्गत सन्तों की संगति से बड़े से बड़े अधर्मी भी धार्मिक हो जाते हैं सत्संग का असर अमृत के समान होता है जो कभी नुकसानदेह नही होता ।उक्त बातें नव दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ अकथरा नरायनपुर में मां अकथरी देवी के मंदिर प्रांगण में चल रही संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के पाँचवे दिन कथा वाचक अवधधाम ज्योतिष मर्मज्ञ आचार्य धनेश जी महाराज ने कही । आपको बता दें कि कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य धनेश जी ने श्रोता भक्तों को भगवान विष्णु की लीलाओं का संगीतमयी कथा सुनाकर लोगो को भावविभोर कर दिया । कथावाचक आचार्य धनेश जी महाराज ने कहा कि संत समागम में सन्तों के अमृत रूपी उपदेश व्यक्ति को सभी बुराइयों से रक्षा करता है।यज्ञ में अवधधाम से आये आचार्य अनूप जी,अखिलेश जी,राजकुमार जी,चन्द्रशेखर एवं राजूबाबा ने उपस्थित श्रोता भक्तों को अपने प्रवचनों से पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया ।इस मौके पर आयोजक ग्रामप्रधान देवब्रत मिश्रा के साथ अनुपम सिंह, बबलू, कृपाशंकर दूबे, महेन्द्र वर्मा, रामसिंगार वर्मा, विपिन सिंह, कन्हैया निषाद, कपिल उपाध्याय, प्रिंस सिंह, शैलेश दूबे, अनुराग पांडेय, उमेश पाण्डे, घनश्याम प्रजापति, कप्तान मिश्रा आदि क्षेत्रीय लोगो ने यज्ञ के साथ आरती किया और सहित सैकड़ों भक्त जनों का आभार व्यक्त किया।
कथावाचक आचार्य धनेश जी ने श्रोता भक्तों को भगवान विष्णु की लीलाओं का संगीतमयी कथा सुनाकर लोगो को भावविभोर कर दिया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know