जलालपुर अम्बेडकर नगर । आज दिनांक 25 फरवरी 2021 को जिलाधिकारी सैमुअल पौल अंबेडकरनगर के आदेशानुसार जिला बदर घोषित अपराधियों के क्षेत्र में कोतवाल मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में दीपक उर्फ दीपू सोनकर पुत्र राम मंगल निवासी सब्जी मंडी जलालपुर, मोहम्मद अहमद पुत्र बदरुद्दीन, साहिबे आलम पुत्र कुतुबुद्दीन, मोनिस उर्फ राजन पुत्र मोइनुद्दीन निवासी मतलूबपुर नगपुर थाना जलालपुर, समशेर पुत्र नजरुल निवासी ग्राम उसरहा थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर के जिला बदर होने के संबंध में अभियुक्त गणों के घर पर उनके गांव के विद्यालय ग्राम सचिवालय थाने के गेट तथा तहसील के गेट पर नोटिस चस्पा करते हुए डुगडुगी पिटवा कर माइक से अलाउंस कराते हुए मय फोर्स के सााथ उपस्थित रहकर मुनादी कराई गई। इस मौके पर जलालपुर थाना महिला दरोगा प्रियांशु भट्ट , प्रिया मिश्रा , प्रीति सिंह , राधेश्याम यादव , वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे ।
जिला अधिकारी सैमुअल पौल के आदेश अनुसार कोतवाल मनीष कुमार सिंह ने जिला बदर घोषित अपराधियों के क्षेत्र में नोटिस कराया चस्पा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know