अधिवक्ताओं के साथ दुव्यर्वहार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता संघ ने एसडीएम कोर्ट का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करने की घोषणा की है। महामंत्री अखिलेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को न्यायालय पर मुकदमे से संबंधित फाइल गायब होने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता खलील खां व डीएन सिंह ने एसडीएम से शिकायत की थी। जिस पर एसडीएम ने वकीलों से दुर्व्यवहार किया था। बुधवार को संघ की बैठक में दोनों पीड़ित अधिवक्ताओं ने अपनी बात रखी थी। सर्वसम्मति से एसडीएम के रवैए की निंदा करते हुए एसडीएम कोर्ट के बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में एसडीएम एके गौड़ का कहना है कि दोनों अधिवक्ताओं ने न्यायालय पर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था।
मना करने पर उन लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। उनकी तरफ से अधिवक्ताओं के साथ कोई गलत व्यवहार नहीं हुआ है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know