अंबेडकर नगर। एक माह पूर्व हुए नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में हंसवर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दो नामजद एवं दो अज्ञात के विरुद्ध मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल के साथ बालिका की बरामदगी के प्रयास में जुट गई है। बताया जाता है कि बीते 6 जनवरी को हंसवर थाना क्षेत्र के निवासिनी छात्रा घर से स्कूल के लिए निकली थी। आरोप है कि इसी बीच उक्त छात्रा का रास्ते में हरिशंकर उर्फ छोटू पुत्र दयाराम निवासी करीमपुर कटका, अंशु राव उर्फ पहाड़ी पुत्र अनिल कुमार व कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया गया था। बताया यह भी जाता है कि एक छात्र के द्वारा इसका विरोध करते हुए अपनी मोबाइल से पुलिस को सूचना देने का प्रयास भी किया गया। जिस पर आरोपियों के द्वारा उक्त छात्र को गाली गलौज व धमकी देते हुए उसका मोबाइल छीन कर पटक दिया।इस मामले में छात्रा के पिता के द्वारा हंसवर थाने पर आरोपियों के विरुद्ध दिए गए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। थाने से कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने 12 जनवरी को पुलिस अधीक्षक को डाक के जरिऐ सूचना देते हुए अपनी पुत्री की सकुशल वापसी की मांग के साथ आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर परिजन मामले को लेकर न्यायालय की शरण में चले गए।वही मामले को न्यायालय ने संज्ञान में लेते हुए इस पर कार्रवाई के लिए हंसवर पुलिस को आदेशित किया। न्यायालय के आदेश पर हंसवर पुलिस ने मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अन्य जरूरी कार्रवाई करने के प्रयास में जुट गई है।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के विरुद्ध मामले से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छात्रा की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जरूरी प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
एक माह पूर्व हुए नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में हंसवर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दर्ज किया मुकदमा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know