Sleg:- चौमुख नाथ में पांच दिवसीय मेले का आयोजन

Yenkar:- सलेहा समीपस्थ ग्राम पंचायत नचने में स्थित चौमुख नाथ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में विगत लंबे समय से बसंत पंचमी के अवसर पर  पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता था लेकिन विगत वर्ष कोराना महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थलों पर मेला का आयोजन प्रशासन द्वारा प्रतिबंध कर दिया गया था। लेकिन समय के अनुसार कोरोना महामारी  का असर धीरे-धीरे समाप्त होने लगा है, जिसके चलते ग्राम पंचायत नचने  सरपंच गणेश प्रसाद कुशवाहा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी गुनौर के समक्ष मेले आयोजन की अनुमति संबंधी स्वीकृति मांगी गई, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी गुनौर द्वारा 16 फरवरी से 20 फरवरी  2021 तक मेले के आयोजन की स्वीकृति प्रदान की गई जिस पर कोरोनावायरस संबंधी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए । बसंत पंचमी में आयोजित मेला सलेहा क्षेत्र का बहुत ही बड़ा और विशाल मेला है जहां पर स्थानीय सतना पन्ना कटनी मैहर जबलपुर आदि जिलों के सैकड़ों व्यापारी यहां पर व्यापार करने के लिए आते हैं ,  सलेहा क्षेत्र का सबसे बड़ा और विशाल मेला माना जाता है, भगवान भोलेनाथ की अद्वितीय प्रतिमा होने के चलते बसंत पंचमी के दिन श्रद्धाल पहुंचते हैं। मेलें में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं इस दौरान मेले की अनुमति मिलने से क्षेत्र के व्यापारियों तथा जनता में हर्ष व्याप्त है तथा जिला प्रशासन को चाहिए कि मेले संबंधी समस्त सुविधाएं प्रशासन उपलब्ध कराएं जिससे मेले का सफल संचालन हो सके।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला ब्यूरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने