जालौन:- #टॉपटेन_जिलाबदर अपराधी अबैध तमंचे के साथ गिरफ्तार..

उरई। जालौन की डकोर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने टॉपटेन जिलाबदर अपराधी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज थे, कार्रवाई करते हुये पुलिस ने जेल भेज दिया। मामले का खुलासा करते हुए उरई क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया डकोर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की मिली सटीक सूचना पर जिलाबदर शातिर अपराधी निर्दोष राजपूत को गिरफ्तार किया है, जो जनपद का टॉप 10 मोस्ट वांटेड अपराधी था और जिला बदर भी था। लेकिन वह क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा था, लेकिन बीती रात इसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक अबैध तमंचा भी बरमाद किया है। उन्होंने बताया कि अपराधी के खिलाफ पहले से ही 17 संगीन आपराधिक मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज है साथ ही इसके खिलाफ उरई कोतवाली में हुई लूट का भी मामला दर्ज था, जिसने पिछले कुछ दिन पहले लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने