*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 23.02.2021 जनपद देवरिया।*

*पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा प्रशिक्षणाधीन रीक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन किया गया*

आज दिनांक 23.02.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस लाईन जनपद देवरिया में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 92 आरक्षियों के साथ मासिक सम्मेलन किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम वहाॅ उपस्थित समस्त आरक्षियों की समस्याओं को पूछा गया, जिसमें कुछ आरक्षियों द्वारा समस्या बतायी गयी, जिसके तत्काल निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा बताया गया कि आप एक अनुशासित विभाग में हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अनुशासन बनाये रखते हुए पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें, ऐसा कदापि ना सोचें की यह मात्र एक प्रशिक्षण है, आपको आउटडोर तथा इनडोर में जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह आपके सेवानिवृत्त होने तक आप के साथ रहेगा, आज आप द्वारा फिल्ड में बहाया हुआ पसीना आपको भविष्य में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने में आपको सक्षम बनायेगा। इसके पश्चात उनके पाठ्यक्रम संबन्धित उनसे प्रश्नोत्तर किये एवं ग्राउन्ड में आईटीआई-पीटीआई द्वारा दिये जाने वाले प्रशिक्षण को अच्छे से किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश देते हुए यह भी कहा गया कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, प्रत्येक पुलिसकर्मी द्वारा अनुशासन बनाये रखना उसकी विशेष प्राथमिकता है।  
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचन्द्र पाण्डेय, प्रभारी आरटीसी उ0नि0 श्रीकृष्ण यादव एवं समस्त पुलिस अध्यापक, आईटीआई, पीटीआई उपस्थित रहे।

हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने