एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में प्रांत कार्यकरिणी का गठन 

आलीराजपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 53वा प्रांत अधिवेशन 31 जनवरी को इंदौर में एकदिवसीय आयेाजित हुआ। इस अधिवेशन में तीन प्रस्ताव पारित किए गए (1)प्रदेश का वर्तमान परिदृश्य (2)आत्मनिर्भर भारत निर्माण और विश्वविद्यालय (3)प्रदेश का वर्तमान शैक्षणिक परिदृश्य।इस 53वें प्रांत अधिवेशन में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लगभग 800 से अधिक  कार्यकर्त्ताओं ने हिस्सा लिया। वहीं झाबुआ विभाग के विभाग संयोजक विनय चौहान को प्रदेश सहमंत्री घोषित किया गया। प्रदेश सहमंत्री बनने के बाद  उन्होंने युवाओं को कहा कि एबीवीपी जाति, धर्म या किसी राजनीति विचारधारा के प्रभाव में काम नहीं करती है। उन्होंने कहा, हमारे लिए छात्रों का हित सर्वोपरि है और हम छात्रहितो के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।"प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया, सावल पचाया, चिराग सोलंकी को बनाए गए। एबीवीपी कि इस वर्ष की नवीन कार्यकारिणी में आलीराजपुर जिले से अहम दाईत्व मिलने पर पूरे जिले के कार्यकर्ताओ में उत्साह हैं। इस दौरान जिला संयोजक उंकार चौहान, प्रमोद कनेश, सुरेन्द्र तोमर,अंकित सोलंकी, अरुण सस्तिया, अजय सस्तिया,प्रकाश सस्तिया, आकाश सोलंकी, गुडी कनेश, भंगुसिंह रावत,नानसिंह चौहान, सहित आदि छात्र-छात्राए व पूर्व कार्यकर्त्ताओ ने भी  बधाईया शुभकामनाएं दी।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने