NCR News: आपके वाहन पर यदि साल 2018 से पहले की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगी है तो जरा सावधान हो जाएं। ऐसा हो कि जिसे आप असली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट समझ रहे हैं, पुलिस या परिवहन विभाग की जांच में वह नकली निकले। परिवहन विभाग में ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ। हालांकि, अधिकारियों ने उसे असली नंबर प्लेट लगवाने के निर्देश दिए हैं।परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बीते शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा निवासी रवींद्र अपने चार पहिया वाहन से बैंक का नाम हटवाने के लिए कार्यालय आया था, लेकिन कार्यालय में कार पर लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपडेट नहीं थी। जबकि, वाहन स्वामी का दावा था कि उसने 2018 में 650 रुपये में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाई थी। इस बाबू ने मौके पर जाकर देखा तो कार पर हाई सिक्योरिटी जैसी फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। इसके बाद मामला एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय के समक्ष पहुंचा तो उन्होंने वाहन स्वामी को समझाया और असली नंबर प्लेट लगवाने की अपील की। बता दें कि वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए 15 अप्रैल तक का समय है। इसके बाद बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। वहीं, अब परिवहन विभाग में भी बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों का काम करना बंद कर दिया गया है। वहीं, अधिकारियों ने बाबुओं को निर्देश दिए हैं कि साल 2018 से पहले के वाहनों पर लगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद ही उसकी फाइल को आगे बढ़ाया जाए। यदि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अपडेट नहीं है तो उसकी जांच की जाए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने