अम्बेडकर नगर जिले के विधानसभा आलापुर क्षेत्र अंतर्गत रविवार को महर्षि नागा बाबा दुबरी सिंह स्मारक इण्टर काॅलेज जेठांस कादीपुर अम्बेडकर नगर के विद्यालय परिसर में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया गया।आपको बता दें कि जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई। पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक उत्थान में क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले क्षेत्र के तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया।सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर मुख्य अतिथि उपजिलाजिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत की।और संचालन का कार्य जिला प्रवक्ता पवन कुमार द्विवेदी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह ने किया।उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि त्याग व समर्पण की भावना पत्रकारिता जगत को मजबूती प्रदान करती है। विधायिका कानून बनाती है, कार्यपालिका क्रियान्वयन करती है, न्यायपालिका से लोगों को न्याय मिलता है। इन तीनों स्तंभों के बाद चौथा स्तंभ पत्रकारिता जगत है जो सभी के कार्यों पर स्वतंत्र रूप से अपने विचार प्रकट कर लोगों को सही गलत का आभास कराती है।विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी जगदीश लाल टम्टा,पूर्वांचल जोन प्रभारी मधुसूदन सिंह एवं भूमि ग्राम्य विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने उपस्थित सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता स्वच्छंद रूप से की जानी चाहिए। व्यक्तिगत वैमनस्यता की इसमें कोई जगह नहीं है, क्योंकि एक पत्रकार लोगों को सही गलत का आइना दिखाता है। शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक उत्थान आदि क्षेत्रों में सराहनीय प्रयास करने वाले राम चंदर मौर्य,डाॅ.मोहम्मद अनवर,रमेश चंद्र तिवारी,सुरेशचंद्र पाण्डेय,पवन कुमार द्विवेदी,विकास तिवारी,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,अनिमेष श्रीवास्तव उर्फ पीयूष श्रीवास्तव,हिमांशू त्रिपाठी,अखिलानन्द सिंह,अमन सिंह,अज्ञेय मिश्रा,अमित कुमार वर्मा समेत डेढ़ दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया। अंत में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष ओंकारनाथ सिंह द्वारा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी आलापुर जगदीश लाल टम्टा,पूर्वांचल जोन प्रभारी मधुसूदन सिंह,भूमि विकास बैंक के डारेक्टर यमुना प्रसाद चतुर्वेदी,कौशलेंद्र तिवारी,पप्पू प्रजापति,पुनीत दूबे,विमलेश दूबे,पवन मिश्रा,दीपचंद्र,दुर्गा उपाध्याय,विकास चतुर्वेदी,एम.डी.अकरम अली,शनी,काजल,मोनिका पूजा सहित जिले के क्षेत्रीय पत्रकार व गणमान्य मौजूद रहे।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह का आयोजन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know