अम्बेडकर नगर जिले के थाना क्षेत्र आलापुर अंतर्गत बाजार रामनगर में पोस्ट ऑफिस से 50 हजार रुपए की छिनैती कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ा जबकि तीसरा बदमाश पैसे लेकर फरार हो गया पकड़े गए दोनो बदमाशों से पुलिस पूँछतांछ में लगी है जिसमें तीनों बदमाशों की पहचान हो गई है तीसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि रामनगर पोस्टऑफिस पर ग्राम शाहपुर औराव निवासी रामरोहित पुत्र बहरैची दोपहर लगभग 1 बजे पचास हजार रुपए जमा करने आये थे और फिर अपने एक परिचित को रुपयों की गिनती करने को कहा तथा खुद फार्म भरने लगे ।इसी दौरान तीन युवक पोस्टऑफिस में घुसे और रोहित को बातों में उलझाए रहे तीसरा युवक पैसे गिन रहे व्यक्ति से पैसा चुरा लिया और तीनों भागने लगे । पोस्टऑफिस में मौजूद लोगों की सहायता से दो लोगो को दौड़ाकर मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया ।पकड़े गए दोनो अभियुक्तों ने अपना नाम राहुल पुत्र प्रिंस कुमार व रमेश पुत्र आज्ञाराम निवासी छितुनी लाभापर थाना जलालपुर बताया जबकि फरार हुए अपने साथी का नाम दिलीप पुत्र किद्दा निवासी छितुनी बताया ।पुलिस पूँछतांछ में दोनो बदमाशों ने बताया कि फरार हुए दिलीप रुपये लेकर भाग गया है पुलिस बरामद मोटरसाइकिल UP 45 W 4683 को कब्जे में ले लिया है और गिरफ्तार दोनों बदमाशों से तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दिया है।
रामनगर में पोस्ट ऑफिस से 50 हजार रुपए की छिनैतीकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकडा तीसरा बदमाश रुपये लेकर फरार
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know