हिन्दी संवाद, समाचार
संदीप शर्मा, पीलीभीत उ०प्र०
जिलाधिकारी द्वारा ई0वी0एम0 एवं वीवीपैट के सील्ड वेयर हाउस का किया गया निरीक्षण।
पीलीभीत सूचना विभाग 18 जनवरी 2021/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज कलेक्टेªट स्थित निर्वाचन कार्यालय पीलीभीत में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा वार रखी मशीनों के रख रखाव की स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ सीसी टीवी कैमरे कक्ष का निरीक्षण किया गया। सीसी टीवी कैमरे के निरीक्षण के दौरान कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अग्निश्मन सिलेण्डों की वैधता तिथि देखी गई जो माह फरवरी में समाप्त होने से पूर्व रिफिल कराने हेतु अपर जिलाधिकारी वि./रा. को निर्देशित किया गया। अतिरिक्त कक्षों व परिसर के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि निष्प्रोज्य सामग्री का चिन्हांकन करते हुये नियमानुसार निस्तारण किया जाये। छत पर टैंक के भराव से पानी के भराव की स्थिति को ठीक कराने हेतु सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ परिसर के पीछे साफ सफाई कराने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
पीलीभीत से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know