उतरौला (बलरामपुर) 
आंख के बिना इंसान की दुनिया अंधेरी हो जाती है। नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर लोगों की आंख की रोशनी वापस करना पुनीत कार्य है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश ने डाकघर के निकट भैरहवां आई हॉस्पिटल में निश्शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के शुभारंभ के दौरान आयोजकों को नेत्र परीक्षण के लिए बधाई दी। 
कहा कि अन्य स्वयंसेवी संगठनों को भी आंखों की जांच के लिए ऐसे आयोजन निरंतर करने की जरूरत है। भैरहवां आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष तिवारी ने कहा कि उनका प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को कम नेत्र परीक्षण, ऑपरेशन या चश्मा देकर रोशनी दी जाए। अस्पताल में नेत्र परीक्षण के लिए सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं। 
डॉ. सनाउल्लाह खां ने निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आंखों की रोशनी वापस लाने का यह कार्य पुण्य का काम है। शिविर में सौ से अधिक मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हे दवा दी गई। डॉ. एहसान खां, डॉ. अताउल्लाह खां, आफाक रजा, फिरोज अहमद समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

असगर अली
 उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने