अंबेडकर नगरl जलालपुर पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में सीओ अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ गरुड़ वाहन चेकिंग के दौरान पांच शातिर महिला चोरों को379आई पी सी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिसमें मीरा पत्नी राजेश निवासी बाजार वथाना बूढनपुर जनपद आजमगढ़ ,नेहा पत्नी झुक्की निवासी बाजार व थाना अतरौलिया, झिनका पत्नी बुध ई निवासी बूढनपुर, अनु पुत्री झुक्की बाजार व थानाअतरौलिया, मुस्कान पुत्री राजेश बुढ़नपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनके पास से 2 जोड़ी पायल 8 आदत बिछिया ₹600 नगद बरामद किया। पुलिस टीम में मनीष कुमार सिंह, नीरज कुमार, प्रियांशु भट्ट, सूर्यनाथ यादव ,अजय प्रताप, उदय प्रताप, भरत लाल शर्मा सहित कई महिला सिपाही मौजूद रहे।
चेकिंग के दौरान पांच शातिर महिला चोरों को जलालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know