एडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक

बहराइच 29 जनवरी। बृहस्पतिवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उद्यमियों एवं व्यापारियों से सम्बन्धित समस्याओं पर विचार-विमर्श कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। कृष्ण मोहन फूड्स प्रा.लि. के मुख्य गेट के ऊपर से 33 के.वी. विद्युत लाइन के स्थानान्तरण, अण्डरग्राउण्ड हेतु शासन को एमएसडीपी योजना के तहत भेजे गये प्रस्ताव के सम्बन्ध में बताया गया कि राज्य स्तरीय समिति द्वारा प्रस्ताव अनुमोदित कर भारत सरकार को प्रे्रषित कर दिया गया है। इस सम्बंध में निर्देश दिये गये कि सम्बन्धित विभाग से अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त कर तद्नुसार आवश्यक कार्यवाही की जाय। विद्युत भार अवमुक्त हेतु विचाराधीन प्रकरणों के प्रगति की चर्चा के दौरान एडीएम द्वारा अधि. अभि. विद्युत को निर्देश दिये गये कि लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। औद्योगिक विद्युत फीडर की स्थापना हेतु भूमि की उपलब्धता के सम्बंध में एडीएम ने निर्देश दिया कि ग्राम सलारपुर व कल्पीपारा कालोनी में भूमि की उपलब्धता के सम्बंध में सम्बन्धित अधिकारियों को पत्र भेजवाया जाय। 
बैठक के दौरान अध्यक्ष आईआईए एवं राईस मिलर एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में औद्योगिक क्षेत्र में निर्वाद्ध विद्युत आपूर्ति और ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। इस सम्बंध में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र समस्या का निराकरण कराये। मसर्स विश्वनाथ फूड प्राइवेट लि. के बिजली सिक्योरिटी ब्याज न मिलने के सम्बंध में अधिधाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये गये कि शासन से जानकारी प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराये। मेसर्स सूरज मल अनिल कुमार प्रा.लि. को नई औद्योगिक इकाई की स्थापना पर विद्युत विभाग द्वारा ईडी में छूट न मिलने की समस्या के सम्बंध में सम्बन्धित को सुझाव दिया गया कि नई औद्योगिक नीति के प्राविधानों के अनुसार आवेदन करें।  

तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने