अम्बेडकरनगर । टाण्डा तहसील अंतर्गत दहियावर सूरापुर में मीर क़ाज़ी असदुल्लाह शहीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली हैं।समर अब्बास की अध्यक्षता में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच का शुभारंभ आगामी 26 जनवरी को होगा। खिलाड़ियों को ग्राम सभा के अनुसार आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। अंपायर का फैसला मान्य होगा। मैच उद्घाटन के समय पूर्व प्रधान अलमदार हुसैन तज्जू, शादाब अहमद, डॉ. कैसर आब्दी, पत्रकार शबी अब्बास, ज़ाहिद अब्बास,पत्रकार रज़ा ज़ैदी, दबीर अहमद, जफर मेंहदी अज्जे, बज़्मी हसन, मसरूर हुसैन, आलम ज़ैदी, सज्जू अब्बास आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। मैच की विजेता टीम को 10000 रुपया और उप विजेता टीम को 5000 रुपया प्रोत्साहन राशि कमेटी के द्वारा दिया जाएगा। मैच के कमेंटेटर बादशाह सैयद व अंपायर अनीस अहमद बब्लू होंगे।
मीर क़ाज़ी असदुल्लाह शहीद मेमोरियल किर्केट टूर्नामेंट दहियावर की तैयारियां पूरी
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know