*मुखबिर हत्याकांड में चार आरोपी गिरफ्तार*
श्रावस्ती। वन विभाग के लिए मुखबिरी करना गब्बापुर निवासी नन्हें चौहान को महंगा पड़ा। जिसे गांव के ही चार लोगों ने पहले फोन कर जंगल बुलाया। उसके बाद उसकी कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई। जिसकी लाश को झाड़ियों में छिपा दिया। इसका खुलासा करते हुए सिरसिया पुलिस ने हत्या आरोपी गांव के ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें बुधवार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया।
सिरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गब्बापुर निवासी नन्हे प्रसाद उर्फ नान्हे चौहान वन विभाग के लिए मुखबिरी का काम करता था। जिसकी सूचना के बाद कई लोग जंगल में पेड़ काटते रंगे हाथ गिरफ्तार भी हुए थे। इस बात को लेकर कुछ लोग उससे रंजिश भी रखते थे। इसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर दी गई। जिसकी लाश सोहेलवा जंगल के सेमरहना सागौन के जंगल में बीते दिन अररहवा नाले में पाई गई थी।
मृतक की पत्नी सन्ना देवी की तहरीर पर सिरसिया पुलिस ने गांव निवासी बृजेश, मोतीराम, पवन कुमार उर्फ कटोरी व विजय उर्फ विजयी को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई कर प्रभारी निरीक्षक रामसमुझ प्रभाकर ने चारों को बुधवार न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know