...... *फिर से गांव में तेंदुआ दिखने से ग्रामीण परेशान* 
 *-ग्रामीणों में तेंदुए का दहशत व्याप्त, वनविभाग की टीम कर रही छानबीन* 

 *बौंडी(बहराइच):* कई दिनों तक लोगों की नजर से ओझल रहने के बाद मंगलवार की रात एक बार फिर बौंडी गांव में ग्रामीणों को तेंदुआ दिखा। जिससे ग्रामीण एक बार फिर दहशतजदा हो गए हैं। ग्रामीणों के हांका लगाने के बाद तेंदुआ खेतों की ओर भाग गया।
        विगत 10 दिन पूर्व बौंडी थाना क्षेत्र के बौंडी गांव में तेंदुए ने दस्तक देकर तीन ग्रामीणों पर हमला कर दिया था। वन विभाग के आलाधिकारियों ने गांव का निरीक्षण कर तेंदुए को पकड़ने के लिए  वनकर्मियों को तैनात कर रखा था। लगातार नौ दिनों तक वन विभाग के कर्मचारी घाघरा की कछार व गांव में स्थित गन्ना, सरसों आदि खेतों की खाक छानते रहे। बावजूद इसके तेंदुआ किसी के नजर में नहीं आया। मंगलवार की रात करीबन 11 बजे बौंडी निवासी इरफान घर के बाहर कुत्तों के भौंकने व जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो उन्होंने तेंदुए को देखा। शोर के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो हुए और हांका लगाया तो तेंदुआ गांव के बाहर खेतों में भाग गया। गांव में तैनात वनकर्मियों ने मौके पर तेंदुए की तलाश शुरू की। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय वनाधिकारी आरपी चौधरी, वन दरोगा जहीरुद्दीन खान, ने वनकर्मियों को ग्रामीणों के बताए क्षेत्र में काबिंग करने के निर्देश दिए तथा ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बीट प्रभारी जुबेर अहमद ने बताया कि हम लोग अपने सहकर्मियों के साथ में लगातार गश्त कर रहे हैं।

 बहराइच ब्यूरो रामकुमार यादव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने