उतरौला(बलरामपुर)
अपर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कोतवाली उतरौला के ग्राम टेढ़वा नवाबाद में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। 
उन्होंने ग्रामीणों को कानून व पुलिस मदद के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र ने ग्रामीणों के बीच समय बिताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस आम जनता के लिए कार्य कर रही है। यदि कहीं किसी थाने में शिकायत न सुनी जाए या टरकाया जाए तो उनके कार्यालय में सीधे आकर मिलें। पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें समस्याएं भी बताईं। 
एसपी ने ग्रामीणों को डायल-100 की जगह डायल-112 नंबर के प्रयोग के संबंध में अवगत कराया। अरविंद मिश्र ने कहा कि यदि थानों में जनता की सुनवाई नहीं होती और उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जाती है तो वह मेरे कार्यालय कर शिकायत करें। वह तुरंत कार्रवाई कराएंगे। महिलाओं की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबरों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है जिस पर चौबीस घंटे महिला आरक्षी समस्या सुनने के लिए मौजूद रहती हैं। महिलाएं समस्या छुपाए नहीं खुल कर बताएं पुलिस हर संभव सहायता करेगी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह, ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने