*छह साल की मासूम बच्ची का अपहरण*
गोंडा। बभनी कानूनगो के जोगीवीर गांव से दो दिन पहले एक छह साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया गया। बच्ची को उसकी मां घर में अकेला छोड़कर काम पर गई थी। जब वह दोपहर एक बजे वापस घर लौटी तो उसकी बच्ची घर पर नहीं मिली। मामले में मासूम बच्ची की मां की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है।
कोतवाली नगर क्षेत्र के बभनी कानूनगो के जोगीवीर गांव की रहने वाली सुनीता प्रजापति पत्नी स्वर्गीय नाथूराम प्रजापति ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि चार जनवरी को वह अपनी बेटी काजल (6) को घर पर अकेला छोड़कर काम करने घर से बाहर गई थी।
जब वह दोपहर एक बजे घर वापस लौटी तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। सुनीता के मुताबिक उसने पड़ोसियों के साथ ही बेटी की पूरे गांव में तलाश की। मगर उसकी बेटी का कहीं पता नहीं चल सका।
काफी तलाश करने के बाद जब कहीं से भी बेटी के बारे में जानकारी नहीं मिली तब उसने कोतवाली नगर में बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवम् मुकदमे के विवेचक आलोक राव ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके मासूम बच्ची की तलाश की जा रही है।
मासूम काजल के अपहरण को पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक ने मासूम की तलाश में कोतवाली नगर के अलावा स्वाट समेत अलग-अलग 12 टीमों को टास्क सौंपा हैं। पुलिस की सभी 12 टीमें मामूस बच्ची की तलाश में जोगीवीर से सटे कई गांवों में बच्ची की तलाश में लगी हैं।
गोंडा ब्यूरो सूरज कुमार शुक्ला की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know