पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 286 रन बना लिए हैं। कप्तान केन विलियमसन ने 24वां शतक जमाया। स्टंप्स पर वह 112 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे। हेनरी निकोल्स (89) भी अपने शतक के करीब हैं, इस तरह मेजबान कीवी पाकिस्तान के स्कोर 297 से सिर्फ 11 रन पीछे है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की सधी गेंदबाजी के सामने सतर्क शुरुआत की और पहले सत्र में दो विकेट पर 66 रन बनाए, उसने दूसरे सत्र में 79 रन जोडे और इस बीच रॉस टेलर का विकेट गंवाया। न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल (16), टॉम लाथम (33) और रॉस टेलर (12) के रूप में अपने तीन विकेट गंवाए।  फहीम अशरफ ने ब्लंडेल ने पगबाधा आउट किया जबकि शाहीन शाह अफरीदी ने लैथम को दूसरी स्लिप में कैच कराया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े थे। टेलर (12) दूसरे सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज थे, उन्होंने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर दूसरी स्लिप में कैच दिया। निकोलस भी जब तीन रन पर खेल रहे थे तब उन्होंने शाहीन अफरीदी की गेंद पर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे दिया था। निकोलस पवेलियन लौटने लगे, लेकिन टेलीविजन अंपायर ने ‘फ्रंट फुट नोबॉल’ दे दी जिससे उन्हें जीवनदान मिल गया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने