👉 *गन्ना किसानों ने उच्चाधिकारियों पर मिलीभगत का लगाया आरोप*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या जिले में स्थित के• एम•शुगर मिल्स मोतीनगर-मसौधा मेन गेट पर लगे तौल कांटे पर गन्ने की घटतौली जोरों पर चल रही है।
*यही नहीं मुख्य गेट पर प्रति ट्रॉली 5 कुंटल रात में घटतौली करने का आरोप गन्ना किसानों ने लगाया है।*
*गन्ना किसानों ने यह भी कहा कि जो मिल में घटतौली हो रही है वह उच्च अधिकारियों की देखरेख में हो रही है। जब किसानों ने गन्ना सचिव से शिकायत की तो किसानों की शिकायत को नजरअंदाज करते हुए कार्रवाई नहीं किया।*
*गन्ना किसानों ने जिला अधिकारी फैजाबाद एवं गन्ना आयुक्त से उक्त चीनी मिल में घटटौली को रोकने एवं चीनी मिल प्रशासक के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know