*बंदी समेत तीन मिले कोरोना पॉजिटिव*
बहराइच। जिले में सोमवार को कैदी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कैदी को मेडिकल कॉलेज के एल-2 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि दो लोगों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। स्वास्थ्य टीम द्वारा लिए गए आरटीपीसीआर जांच के 245 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। मोतीपुर के अधीक्षक डॉ. अनुराग ने बताया कि उर्रा बाजार निवासी युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है, वह कैदी है। उसे मेडिकल कॉलेज के एल-2 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो संक्रमितों को होम आइसोलेट करा दिया गया है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर कोरोना जांच के लिए शिविर लगाए गए। इस दौरा कुल 326 एंटीजन जांच हुई। जबकि 245 आरटीपीसीआर जांच हुई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 245 सैंपल लखनऊ भेजे गए हैं।
बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know