अम्बेकरनगर_बसखारी थाना क्षेत्र के संदहा मजगवां डड़वापुर गांव के निकट गुरुवार देर शाम गन्ने से पीट-पीटकर दलित युवक की पिटाई कर दी गई थी जिसे सीएचसी बसखारी में मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। साथ ही आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट की भी कार्रवाई की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुक्रवार को संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा लेकिन सफलता नहीं मिली।रामडीह सरायचकटइया गांव निवासी बब्लू (18) पुत्र लालजी गुरुवार देर शाम अपने मित्र गांव निवासी सौरभ पुत्र प्रदीप के साथ साइकिल से नाऊनगर गांव गया हुआ था। वापसी में संदहां मजगवां डड़वापुर गांव के निकट दोनों ने एक खेत से गन्ना तोड़ा। आरोप है कि इसी बीच गांव निवासी दिलीप, रामजनम, राममूरत व राकेश वहां पहुंच गए। उन्होंने गन्ना तोड़े जाने का विरोध किया। साथ ही अभद्रता करने लगे। बब्लू ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि उसकी गन्ने से पिटाई शुरू कर दी। सिर पर चोट आने से बब्लू बेहोश होकर गिर पड़ा। इस पर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।घटना से दहशत में आए सौरभ ने पूरे मामले की जानकारी परिवारीजनों को दी। मौके पर पहुंचे घरवाले उसे लेकर सीएचसी बसखारी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इसी मामले में शुक्रवार को बब्लू के चचेरे भाई पप्पू पुत्र उमाकांत की तहरीर पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट की भी कार्रवाई की गई है। इस बीच शुक्रवार को आरोपियों की तलाश में पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापा मारा लेकिन सफलता नहीं मिली।
गन्ने से दलित युवक की पीटकर हत्या में पंजीकृत हुआ मुकदमा चार पर केस
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know