अंबेडकर नगर 16 दिसंबर 2020। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी वैन के माध्यम से फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अवगत कराना है कि जो किसान केसीसी धारक नहीं है वो किसान 31 दिसंबर 2020 से पहले पंजीकरण सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से करा लें। पंजीयन कराने हेतु कागजात बैंक पासबुक की छायाप्रति ,खतौनी का नकल, आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर सीएससी सेंटर पर उपस्थित हो। मौसम रबी 2020-21के लिए जनपद अंबेडकर नगर में फसल टमाटर में बीमा के लिए किसानों द्वारा देय प्रीमियम दर बीमित राशि का 5% तथा फसल गेहूं में बीमा के लिए कृषकों द्वारा देय प्रीमियम दर बीमित राशि का 1.5% है। इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी डॉ. धर्मराज सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना अंतर्गत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एलईडी वैन के माध्यम से फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know