बाराबंकी। सरकारी केंद्रों पर धान की तौल कराने के लिए परेशान किसानों ने सोमवार को फतेहपुर तहसील चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार व अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हवन में धान की आहूति दी। मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर किसान शांत हुए।
भाकियू (टिकैत गुट) के पदाधिकारियों की अगुवाई में दो दिसंबर को धान लदी ट्रॉलियों तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाले किसानों को अधिकारियों ने प्रतिदिन दस ट्रॉली धान की तौल कराने का आश्वासन दिया था। किसानों ने धान लदी 70 ट्रॉलियां कस्बे के रामलीला मौदान में खड़ी कर दी थीं। खुले आसमान के नीचे पांच रातें बिताने के बाद भी तौल न होने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को तहसील चौराहे पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। भाकियू नेता बाबादीन ने बताया कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीएम, एसडीएम आदि की अपनी परेशानी से अवगत कराने हवन पूजन किया और धान की आहूति दी। किसानों से वार्ता करने के लिए पहुंचे एसडीएम पंकज सिंह य सीओ योगेन्द्र कुमार ने प्रतिदिन किसानों का दस ट्रॉली धान तौलाए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि किसान सुविधा के अनुसार निकट के केंद्र पर धान की तौल करा सकते हैं। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त किया। करीब घंटे पर चौराहे पर प्रदर्शन के चलते कस्बे में अफरातफरी का माहौल रहा।
छठे दिन भी धान लदी ट्रॉलियों संग शहर में डटे किसान
बाराबंकी। आवंटित किए गए 14 कांटों पर तौल शुरु न होने से नाराज किसानों का धान लदी ट्रालियों के साथ छठे दिन सोमवार को भी शहर के गन्ना कार्यालय परिसर में प्रदर्शन जारी रहा। किसान की अगुवाई कर रहे भाकियू नेताओं का आरोप था कि जिन केंद्रों पर रविवार को ट्रॉलियां भेजी गईं वहां पर अभी तक तौल शुरू नहीं हो सकी है। तौल शुरू नहीं होने तक ट्रॉलियां शहर में खड़ी रहेंगी। सूचना पर पहुंच जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष द्विवेदी ने आवंटित केंद्रों पर धान की तौल शुरू कराने की बात कही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने