*दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी की मौत*
श्रावस्ती। सीएमओ कार्यालय में तैनात दो संविदा कर्मी रविवार सिरसिया से वापस भिनगा आ रहे थे। भिनगा सिरसिया मार्ग के मध्य अंटा तिराहे के पास मोटर साइकिल अनियंत्रित हो पलट गई। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां से हालत गंभीर होने के कारण दोनों को लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां रास्ते में एक की मौत हो गई।
सीएमओ कार्यालय में डाटा आपरेटर के पद पर तैनात अर्जुन पांडे (32) पुत्र चंद्रभान पांडे रविवार को अवकाश होने के कारण अपने साथी आलोक गुप्ता के साथ सिरसिया स्थित सोनपथरी आश्रम गए थे। जहां से देर शाम वापस लौटते समय भिनगा सिरसिया मार्ग के मध्य जंगल में अंटा तिराहे के पास अचानक किसी जानवर के आ जाने के कारण अर्जुन मोटर साइकिल से नियंत्रण खो बैठा। जिससे मोटर साइकिल मार्ग किनारे खड्ड में चली गई। इससे दोनों को गंभीर चोट आईं। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से दोनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण दोनों का प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों द्वारा उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ जाते समय बाराबंकी के निकट अर्जुन की मौत हो गई। जिसके शव को गृह जनपद देवरिया ले जाया गया है।
श्रावस्ती ब्यूरो रामकृष्ण वर्मा की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know