लोक दल ने किसानो के समर्थन मे प्रदर्शन करते हुये राष्ट्रपति के लिये डीएम भदोही को सौपा 6 सूत्रीय ज्ञापन।
ज्ञानपुर। किसानो,मजदूरों,वेरोजगारो, गरीबो की ज्वलंत समश्यओ के समाधान और केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये जून माह मे किसान बिरोधी अध्यादेश को समाप्त करने तथा प्रदेश मे बिगड़ी कानून व्यवस्था के साथ ही पिछ्ले 10 दिनो से देश के विभिन्न प्रांतो के लाखो किसान नीले आसमान भीषण ठंढ मे ठिठुरते हुये आन्दोलन रत है। केन्द्र सरकार के नुमाईंदो के बीच हुई 5 बैठको मे भी किसानो की मांगो का कोई हल नही निकल सका जिससे खिन्न हो कर देश भर के तमाम किसान संगठन और दलो ने मंगलवार को भारत बन्द की घोषणा की।
लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पान्डेय के नेतृत्व मे प्रदेश सचिव आनन्द पान्डेय,जिलाध्यक्ष पंकज द्विवेदी की उपास्थिती मे किसानो की मांगो के समर्थन मे प्रदर्शन करते हुये जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद को 06 सूत्रीय ज्ञापन पत्र महामहिम राष्ट्रपति के लिये सौपा। इस अवसर पर सुनील कुमार,अभिनव,विशाल तिवारी आदि लोग शामिल थे।
06 सूत्रीय ज्ञापन
----------------------------
1-वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा माह जून 2020 मे एक पुराने कानून (आवश्यक वस्तु अधिनियम) में संशोधन प्रस्ताव के जरिए कानून बना कर आम जनता के लिए एक ओर जहा जटिल बना दिया है तो वही दूसरी ओर अपने पूर्वजो की उपजाऊ कृषि योग्य भूमि पर युगो,युगो से खेती किसनी कर के अपना भरण पोषण करने वाले किसानो की उपजाऊ जमीन को देश के नामचीन व्यापारियो/निजी कम्पनियो को फायदा पहुचाने के लिए दो नए कानून "फार्मर एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन एग्रीमेंट ऑन प्राइस एन्सूरेंस एंड फार्म सर्विसेज आर्डिनेंस (एफएपीएएफएस 2020) और
"द फार्मर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स प्रमोशन एंड फेसिलिएशन, (एफपीटीसी2020)" को अध्यादेश के जरिए लागू कर दिया है। इन उपरोक्त कानूनों को लागू होने से किसान अपने ही खेत मे सिर्फ बधुआ मज़दूर बन कर रह जायेगा। इस लिए उपरोक्त तीनो जन विरोधी/किसान विरोधी कानून को समाप्त किया जाये और किसानो की दी जा रही मौखिक एमएसपी के लिये कानून बनाया जाये ताकि इससे कम मुल्य पर खरीद करने वालो को जेल की सलाखो मे पहुचाया जा सके।
2-केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को दिये जा रहे किसान सम्मान निधि मे 06 हज़ार रुपये वास्तव मे किसानो का अपमान है। किसानो को अधिकार चाहिये खैरात नही। इस लिए किसानो को महगाई के हिसाब से समर्थन मूल्य को आधार बनाया जाये ताकि किसान आत्म निर्भर बन सके।
3-किसानो को मुफ्त विजली,पानी और सस्ती दर पर डीजल,खाद, उपलब्ध कराया जाये।
4-उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यो के प्रवासी मजदूरो और समस्त श्रमिको/बेरोजगारो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गाव गाव मे लघु व कुटीर उद्दयोग लगा कर हर ग्राम पंचायत के 200 परिवारो को रोजगार मुहैया कराया जाये।
5-उत्तर प्रदेश मे निजी क्षेत्र की फसल विमा कम्पनियो जो दिन रात भ्रष्टाचार कर के किसानो को लूट रही है। इन कम्पनियो की न्यायीक जाँच कराई जाये।6-उत्तर प्रदेश सहित देश के सभी शिक्षित बेरोजगार जो 25 वर्ष की उम्र पुर्ण कर चुके हो को 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह तब तक दिया जाये जब तक उन्हे नौकरी नही मिल जाती है। 40 वर्ष पुर्ण कर चुके बेरोजगारो को आजन्म 10 हज़ार रुपये प्रतिमाह दिया जाये।
भवदीय
पंकज द्विवेदी
जिलाध्यक्ष लोक दल भदोही
9935284062





एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know