*-ःप्रेस नोटः-* 

जनपद गाजियाबाद में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री कलानिधि नैथानी* के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2020 दिनाॅक 12.11.2020 को की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है -

(1)-   यातायात पुलिस द्वारा जनपद के चौराहों/तिराहों पर पम्पलेट्स बैनर पोस्टर होर्डिंग्स आदि के माध्यमों से आमजनों तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया गया| 
(2)-   जनपद में हूटर /सायरन /प्रेशर हॉर्न, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फ़ोन का प्रयोग, तीन सवारी, बिना हेलमेट, नाबालिग द्वारा वाहन चलाये जाने एवं विपरीत दिशा में चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी चेकिंग एवं विधिक कार्यवाही| 
(3)-   प्रदूषण वाहनों की चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही|
(4)-   *निरीक्षक यातायात चतुर्थ श्री बबलू प्रसाद गुप्ता एवं निरीक्षक यातायात षष्ठम श्री रमेश सिंह चौहान/उपनिरीक्षक यातायात श्री शैलेश शर्मा द्वारा क्रमशः पुलिस मॉडर्न स्कूल 41 वीं वाहिनी पीएसी, लोनी इंटर कॉलेज लोनी में  छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक गणों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी  दी गयी तथा जागरूक किया गया|*
(5)-  जनपद में  *यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 731 वाहन चालकों के चालानों  से कुल 178500 रुपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं कुल 08 ऑटो को बिना यूनिक नंबर /अन्य जनपद के परमिट पर जनपद में संचालन करने के कारण सीज* किया गया | 

 पुलिस अधीक्षक, यातायात
     जनपद गाजियाबाद|

हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने