सी.डी.ओ. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला सैनिक बन्धु की बैठक



बहराइच ।। भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओ का निराकरण कराये जाने के उद्देश्य से शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु बैठक की अध्यक्षता करती हुई मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग करते हुए वरीयता प्रदान की जाय। इस सम्बन्ध में सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये जायें। 
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रोहित शुक्ला को निर्देश दिया कि जिला सैनिक बन्धु की बैठक नियमिति अन्तराल पर आयोजित की जाय ताकि पूर्व सैनिकों एवं आश्रितों से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण समय से कराया जा सके। उन्होंने आश्वस्त किया कि बैठक के दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा चिकित्सा सुविधा, शस्त्र लाइसेंस, भूमि इत्यादि से सम्बन्धित जो समस्याएं संज्ञान में लायी गयी हैं उनका नियमानुसार यथाशीघ्र निराकरण कराया जायेगा।  
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नानपारा सूरज पटेल आई.ए.एस., जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति सहित अन्य अधिकारी व भूतपूर्व सैनिक मौजूद रहे।

हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने