
Varanasi News:
वाराणसी
के गंगा घाटों से
सुबह भारी भीड़ उमड़ी।
उगते भगवान सूर्य को शनिवार सुबह
अर्घ्य देने के साथ
छठ पर्व पूरा हुआ। अहिल्याबाई,
मान-
महल,
अस्सी,
राजघाट,
दशाश्वमेध,
शिवाला,
भदैनी समेत BLW
के सूर्य सरोवर
में जनसैलाब उमड़ा हुआ था। छोटे कुंडों, तालाबों में भी महिलाओं ने पूजन किया। कई स्थानों पर लोग ढोल नगाड़ों के साथ घाट पहुंचे। उधर, गंगा घाटों पर सुरक्षा के लिए पुलिस गंगा में बोट से गश्त के साथ ही ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी थी। आस्था के महापर्व पर लोगो मे एक कामना है कि महामारी
जल्दी से खत्म हो।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know