दिनांकः10.11.2020
_____________________
दिनांक 10 नवंबर, 2020 दिन मंगलवार को लोनी नगर पालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता को माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने पथ विक्रेताओं के पंजीकरण कराने में पूरे उत्तरप्रदेश में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया।
सुश्री शालिनी गुप्ता को लखनऊ में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महत्वाकांक्षी पथ विक्रेताओं के पंजीकरण योजना को धरातल पर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए रिकाॅर्ड संख्या में आमजनमानस तक लाभ सुनिश्चित करवाने के लिए दिया गया है। इस योजना के तहत कॅरोना काल में प्रभावित हुए स्ट्रीट वेंडरों को लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने युद्धस्तर पर अपनी टीम के साथ सामंजस्य बैठाकर रिकाॅर्ड संख्या में पात्र लोगों का नामांकन करवाया और इसके बाद उनके खाते में 10 हजार का ऋण बिना किसी गारंटी के सुनिश्चित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्षेत्र की जनता ने कहा कि कॅरोना जैसी महामारी में नगर पालिका के लोगों की कॅरोना से रक्षा करने के दौरान अधिशासी अधिकारी स्वंय कॅरोना पीड़ित भी हुई लेकिन कॅरोना को मात देकर पुनः काम पर लौट कर आई और दशहरा आदि की सरकारी छुट्टीयों के बावजूद भी शालिनी गुप्ता जी निरंतर कार्य करती रही और योजना को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारा जिसका परिणाम है कि आज नगर विकास विभाग द्वारा उन्हें नारी मिशन शक्ति के तहत उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। लोनी नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी को मिला यह सम्मान पूरे लोनीवासियों के लिए गर्व का विषय है। प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के दौरान माननीय नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी ने लोनी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता को बधाई देते हुए कहा कि कॅरोना काल में सरकार की मंशा के अनुरूप धरातल पर जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में आपकी उत्कृष्ठ कार्यशैली प्रशंसनीय एवं अन्य के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। लोनी नगर पालिका को उत्कृष्ठ नगर पालिका बनाने के लिए विभाग आपकी हरसंभव मदद करेगा।
माननीय नगर विकास मंत्री जी द्वारा उत्साहवर्धन और प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए जाने पर लोनी अधिशासी अधिकारी सुश्री शालिनी गुप्ता ने नगर विकास मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह मेरे लिए खुशी की बात है कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनओं को कॅरोना काल में धरातल पर उतारने के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य में हमने पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए मैं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, विभाग के माननीय मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नगर पालिका लोनी के अधिकारी, कर्मचारियों और पालिका क्षेत्र की सम्मानित जनता का धन्यवाद करती हूं जिनके कारण हमने विपरीत परिस्थितियों में लोनी में केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और उसमें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने में सफलता हासिल की है। इसे हम आगे भी अक्षरशः बनाएं रखेंगे।
हिन्दीसंवाद के लिए श्री संजय कुमार चौधरी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know