चित्रकूट -जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने शनिवार को पीसीएफ से संचालित धान क्रय केंद्र मंडी परिषद, शिवरामपुर व विपणन विभाग के धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पीसीएफ कर्वी के केंद्र प्रभारी बाबूराम ने बताया कि अभी तक 261 कुंतल धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र व उर्वरक बिक्री रजिस्टर अपडेट न पाए जाने पर डिप्टी आरएमओ, पीसीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल रजिस्टर ठीक कराएं। अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। विपणन केंद्र मंडी परिषद कर्वी के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी इसरार अहमद ने बताया कि अभी तक यहां पर  3700 कुतल धान 66 किसानों से क्रय किया गया है। जिसमें से 62 किसानों का भुगतान हो गया है। शिवरामपुर पीसीएफ केंद्र के निरीक्षण में केंद्र प्रभारी साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 402 कुंतल धान खरीदा गया है। बोरा की समस्या थी। इस वजह से अधिक खरीद नहीं हो पाई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी आरएमओ, सहायक निबंधक सहकारी समितियां व पीसीएफ के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं नहीं की गई। यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार संजय अग्रहरि, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह, पीसीएफ के निर्मल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट 
संदीप द्विवेदी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने