आईकिया कंपनी नोएडा में स्थापित करेगी अपना खुदरा आउटलेट-श्री सतीश महाना
आईकिया को नोएडा में 47833 वर्गमीटर भूमि का आवंटन-औद्योगिक विकास मंत्री
नोएडा अथारिटी को प्रस्तावित भूखण्ड का कब्जा देने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश

    लखनऊ  दिनांक : 24.11.2020
 
 
      उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने कहा कि फारेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफ0डी0आई0) के तहत आईकिया भारत सरकार द्वारा अधिकृत सिंगल ब्राण्ड रिटेलर है। आईकिया ग्रुप द्वारा वर्ष 2030 तक भारत में कुल 25 खुदरा आउटलेट खाले जाने की योजना है, जिसमें से नोएडा में भी एक आउटलेट खोला जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि आईकिया को नोएडा में कुल 47833 वर्गमीटर भूमि आवंटित की जा चुकी है। उन्होंने नोएडा अथारिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईकिया कंपनी को प्रस्तावित भूखण्ड का कब्जा देने की कार्यवाही एवं समस्याओं के निराकरण में तेजी लाई जाय
      श्री महाना आज विधान भवन में आईकिया गु्रप के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनी आईकिया द्वारा निर्मित किये जाने वाले उत्पादों का प्रजेंटेशन भी देखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश बढ़ाने एवं उद्योग स्थापित करने के प्रति प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश में वैश्विक निवेश को आकर्षित करने लिए उद्यमियांे के हितपरक औद्योगिक नीति बनाई गई है और मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में औद्योगिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियांे एवं निवेशकों को आवश्यक सहयोग व मदद देने के प्रति पूरी तरह सजग व संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी आने से आईकिया को अपना प्रोजेक्ट शुरू करने में विलम्ब हुआ है।
      बैठक में औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव, औद्योगिक विकास श्री आलोक कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा अथाॅरिटी, सुश्री रिूतु महेश्वरी, आईकिया गु्रप के कन्ट्री एक्सपेंशन मैनेजर श्री परहार्नेल, प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर इगनैशियों परेज, सुश्री नीतू कपासी तथा अंकिता कोठारी आदि मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने