अम्बेडकरनगर _जलालपुर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी है।धान की खरीदारी पिछले माह से होने की घोषणा की गई और खरीदारी शुरू हुई पिछले सोमवार से।इतने दिनों में स्थानीय प्रशासन न तो ढुलाई और न ही राइसमिल का प्रवंध कर सकी लिहाजा अब क्रय केंद्र किसानों से धान खरीदारी ठप करने पर बिबश है।बिदित हो कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर माह से ही किसानों से धान खरीदने के लिए सैकड़ों दफा मीटिंग जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जा चुकी है और ऐसा कोई दिन नही है जिस दिन जिलास्तरीय व तहसील स्तर के अधिकारी केंद्र का निरीक्षण न करते हो।पिछले सोमवार से क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी शुरू की गई।अब क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा खरीदे गए धान रखने की जगह ही नही है लिहाजा कल मंगलवार से खरीदारी संभव नही है।लापरवाही का आलम यह है मीटिंग के नाम पर लाखो रुपये का डीजल पेट्रोल फूंक चुका है किन्तु न तो धुलाई और न ही कुटाई की व्यवस्था हो सकी।बिगत सोमवार से जो भी किसान अपना धान केंद्र पर बेच चुके हैं उनका भुगतान कब होगा यह भी पता नही है।सरकार का दावा यहाँ खोखला साबित हो रहा है।
जलालपुर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही किसानों पर भारी है
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know