अम्बेडकर नगर, 13 नवम्बर । मतदाता सूची मे गलत तथ्यो व अभिलेखो के आधार पर नाम दर्ज कराना महंगा पड सकता है ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मालूम हो मामला विकास खण्ड जहागीरगंज के ग्रामपंचायत मल्लूपुर मजगवा का है ग्राम पंचायत की मतदाता सूची मे ग्रामपंचायत बनकटा बुजुर्ग निवासी एक ब्यक्ति फर्जी परिवार रजिस्टर नकल व निवास प्रमाण पत्र के सहारे सूची मे नाम दर्ज करने का आवेदन किया तथा बीएलओ पर तत्काल नाम दर्ज करने का दबाव बनाने लगा जब बीएलओ ने अभिलेखो की जांच की तो वह फर्जी निकले तथा फर्जी परिवार रजिस्टर की नकल देख ग्राम पंचायत के होश फाख्ता हो गये । ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत करके वैधानिक कार्यवाही की माग की है। लेखपाल श्रीराम ने बताया कि फर्जी अभिलेखो के आधार पर प्रमाणपत्र जारी कराया गया है जिसे निरस्त कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्राम पंचायत अधिकारी अंकुर शर्मा ने बताया कि मेरे फर्जी हस्ताक्षर से अभिलेख तैयार कराया गया है जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियो से की गयी है। ग्राम प्रधान किरन मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कराने हेतु तहरीर व शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। उपजिलाधिकारी धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया शिकायत की जाच कराकर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
मतदाता सूची मे गलत तथ्यो व अभिलेखो के आधार पर नाम दर्ज कराना पड़ेगा महंगा
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know