रिलायंस फाउंडेशन के तकनीक आधारित कार्यक्रमों द्वारा किसानों को हो रहा है दोगुना लाभ
(बहराइच) ग्राम कुसौरा, विकास खंड चितौरा जिला बहराइच के रहने वाले दीपक कुमार ने रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में दिनांक 13 अगस्त 2020 को प्रतिभाग किया था एवं अपनी कृषि संबंधित समस्या को रिलायंस फाउंडेशन के विशेषज्ञ से साझा किया जिसके तत्पश्चात रिलायंस फाउंडेशन के विशेषज्ञ द्वारा दी गई उचित जानकारी के अनुरूप खेती करके अपनी फसल को कीट एवं रोगों से मुक्त रखा। जिसके फलस्वरूप इस वर्ष उनकी खरीफ के धान की फसल में अप्रत्याशित लाभ हुआ पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष उन्हें ₹12500 का अतिरिक्त शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ यह सब रिलायंस फाउंडेशन के कार्यक्रम के बदौलत हो सका जिसमें किसानों को समय समय पर उचित सलाह दी जाती है। जिससे किसान अपनी फसलों को कीटों और रोग मुक्त रखने में सक्षम हो सके। इसके अतिरिक्त रिलायंस फाउंडेशन द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 4198800 भी संचालित किया जा रहा है जिसमें कृषकों को कृषि पशुपालन एवं मौसम की जानकारी प्रदान की जाती है।
हिंदी संवाद न्यूज़ के लिए बहराईच ब्यूरो राम कुमार की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know