ग्रेटर नोएडा  Delhi-Varanasi Bullet Train: 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ दिल्ली और वाराणसी के बीच दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन से उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन शहरों के लोगों को भी लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी खुशखबरी तो दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर के लोगों के लिए है। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (National High Speed Rail Corporation) के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर जिले के 2 शहरों नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बुलेट ट्रेन (Delhi-Varanasi High Speed Train) के स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन नोएडा के सेक्टर-148 में तो दूसरा जेवर में बनने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 के नजदीक बनेगा। इसके मकसद एयरपोर्ट के यात्रियों को फायदा पहुंचाना है। इसके लिए  नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) से नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी मांगी है। बताया जा रहा है कि इस बुलेट ट्रेन की मदद से सिर्फ 4 घंटे में दिल्ली से वाराणसी का सफर तय किया जा सकेगा। दिल्ली के सराय काले खां से चलने के बाद बुलेट ट्रेन नोएडा सेक्टर-148 में बनने वाले स्टेशन पर रुकेगी फिर यह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल पर बनने वाले रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।

हिन्दी संवाद के लिए श्री अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने