बहराइच जिला अधिकारी शंभू कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

बहराइच 24 अक्टूबरl नवरात्रि पर्व, विजयदशमी (दशहरा) एवं बारावफात आसन्न त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सकुशल संपन्न कराए जाने एवं इस अवसर पर शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी शंभू कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक करते हुए अपील की कि आगामी त्यौहारों के दौरान कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा जारी एस ओ पी/गाइड लाइन में निर्दिष्ट दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया की त्योहारों के अवसर पर साफ- सफाई बिजली ,पानी व अन्य व्यवस्थाओं का विगत वर्षों से बेहतर प्रबंध किए जाएंगे उन्होंने इस संबंध में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील की कि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए भाई चारे के साथ मिलकर त्योहार मनाएं। अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें सोशल मीडिया पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि बनाई रखी जाएगी यदि कोई अप्रिय बात हो तो उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए ताकि उसका त्वरित समाधान कराया जा सके उन्होंने कहा कि सभी लोग जनपद की परंपरा को कायम रखते हुए कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अस्न त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। डीएम ने बताया कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर गुड पुलिसिंग की व्यवस्था की जाएगी। किसी प्रकार की समस्या हो तो उच्च अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
कोविड-19 महामारी की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक प्रोटोकॉल का स्वयं पालन करें और दूसरों को भी पालन करने के लिए प्रेरित करें। आसन्न त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएंगे।
माहौल को खराब करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान श्री मां दुर्गा पूजा महासमिति के संरक्षक श्री हनुमान प्रसाद शर्मा, परशुराम कुशवाहा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री सुदामा प्रसाद मिश्रा, पूर्व न.पा.आ. तेजी खा, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष नानपारा अब्दुल मुईद सहित डॉक्टर मोहम्मद आलम सरहदी, कारी जुबेर अहमद, लड्डन खां अन्य लोगों द्वारा त्योहारों के अवसर पर साफ -सफाई बिजली- पानी आदि के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचंद पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, सी आर ओ प्रदीप कुमार यादव, उप जिला अधिकारी तहसील सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा सूरज पटेल आईएएस,कैसरगंज महेश कुमार कैंथल, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा (मोतीपुर)ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, महसी एसएन त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश मोहन श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गण व अन्य संबंधित अधिकारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हाजी रेहान खां सहित अन्य संभ्रांत जन मौजूद रहे।

बहराइच से 
राम कुमार यादव 
की रिपोर्ट 

2 टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने