कई महीनों के पश्चात अब पीजीआइ में ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। वहीं केजीएमयू, लोहिया संस्थान में डिजिटल ओपीडी व इमरजेंसी ओपीडी सेवा पहले से चल रही है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश के मुताबिक सोमवार से ओपीडी में पंजीकरण कराकर मरीज दिखा रहें है । इसके लिए मेन ब्लॉक व हॉस्पिटल ब्लॉक में दो जगह पंजीकरण हो रहा है। हर विभाग में 50 से 60 मरीज देखे जाएंगे।
यह बड़ी सुविधा है उन मरीजी के लिए जो प्रदेश के दूर दराज गांवों से नियमित रूप से इलाज कराने यहां आते है । कई मरीजी तो ऐसे है जिन्हें प्रत्येक माह दिखाना और टेस्ट कराना होता है ।
अब ओपीडी चालू होने से लोगो को सहूलियत होगी । सरकार जल्द ही ओपीडी की समय सीमा और मरीजी देखने की संख्या में वृद्धि कर सकती है ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know