बलरामपुर:-सपाइयों ने प्रदेश में हो रहे हत्या दुष्कर्म तथा किसानों को लेकर किया प्रदर्शन,जिला अधिकारी के माध्यम से राजपाल को दिया ज्ञापन 

आज दिनांक 19/10/2020
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर ज़िला अध्यक्ष  राम निवास मौर्य  के अध्यक्षता में पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव  के नेतृत्व में  उ.प्र.में व्याप्त जंगल राज,ध्वस्त कानून व्यवस्था,हत्या,अपहरण,बलात्कार आदि जघन्य आपराधिक घटनाओं के विरुद्ध समाजवादी पार्टी द्वारा बलरामपुर के जिलाअधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया।
मुख्य मुद्दा-बलरामपुर वक्ताओं के मुद्दों को लेकर।
2-धान क्रय केंद्र पर धान के तौर तत्काल शुरू की जाए।
3-गन्ना के खराब बीज चीनी मिल उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर किसानों को दिया गया जो बुवाई के बाद सड़ गया।
4-महिलाओं का जिला एवं प्रदेश में हो रहे उत्पीड़न बंद किया जाए।
5-एसडीएम तुलसीपुर द्वारा मामूली धाराओं में 151 में जमानत ना देकर जेल भेजने को लेकर।
6-पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी उतरौला पर हो रहे फर्जी उत्पीड़न बदले की भावना से उत्पीड़न तत्काल रोका जाए।
कार्यक्रम में उपस्थित माननीय डा एस०पी० यादव पूर्व मंत्री, माननीय अब्दूल मशहूद खां पूर्व विधायक तुलसीपुर, माननीय जगराम पासवान पूर्व विधायक बलरामपुर, जिला अध्यक्ष रामनिवास मौर्या, ज़िला महासचिव सफीउल्ला खां,जिला उपाध्यक्ष विजय यादव, वरिष्ठ नेता सपा राजाराम गौतम जी,पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार पटेल,जिला सचिव मनीष सोनकर, जिला कार्यकारिणी सदस्य वा सभासद ध्रुव चौधरी चतुर्भुज यादव, विधानसभा अध्यक्ष गंण,राम कुमार यादव तुलसीपुर, विजय मौर्या बलरामपुर,महेश यादव उतरौला,अब्दूल महमूद खान,बहलोल नियाजी जिला मीडिया प्रभारी,हाजी शमीम खां नगर अध्यक्ष उतरौला, संजय यादव,पिक्कू यादव,ज़िला पंचायत सदस्य सदस्य भानू तिवारी, अंकित सूर्यवंशी नेता लोहिया वाहिनी,शानू खान,कलीम प्रधान,आरिज खान,दिनेश कुमार उर्फ मोनू सिंह,राम दाश यादव,आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने