गोण्डा

         

स्वयं सहायता समूहों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ

स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन व उनके स्वावलम्बन के दृष्टिगत मंगलवार को विकासखण्ड छपिया के तीन स्वयं सहायता समूहों का 10 दिसवीय प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ हुुआ। डीसी एनआरएलएम हश्चिन्द्र प्रजापति ने विकासखण्ड छपिया की ग्राम पंचायत बिलहरी बुजुर्ग के अंतर्गत तीन स्वयं सहायता समूह को पापड़ नमकीन एवं मसाला बनाने की ट्रेनिंग का आज आरंभ कराया।  
    डीसी एनआरएलएम श्री प्रजापति ने बताया कि 10 दिवसीय ट्रेनिंग आर सेटी संस्था के माध्यम से दी जा रही है इस प्रशिक्षण से महिलाएं स्वरोजगार की ओर बढ़ेगीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित  बौद्ध प्रेरणा स्वयं सहायता समूह, कुशल प्रेरणा स्वयं सहायता समूह व जया प्रेरणा स्वयं सहायता समूह के 35 सदस्यों कोे ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि तीनों स्वयं सहायता समूहों द्वारा बहुुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है तथा वर्तमान में स्वयं सहायता समूूहों के खातों में डेढ़ लाख से ढाई लाख तक धनराशि जमा है, जो समूह के सदस्यों द्वारा परिश्रम करके एकत्र की गई है और समूह के सभी सदस्य सक्रिय होकर चयनित कार्य में पूरे मनोयोग से काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि तीनों स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सहायता के तौर पर रिवाल्विंग फण्ड उपलब्ध कराया गया है।
प्रशिक्षण कार्य आरम्भ करने के दौरान एडीओ सहित अन्य अधिकारी व स्वयं सहायता समूूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।

अरविन्द कुमार पाण्डेय 
गोण्डा 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने